भिलाई। दक्षिण गंगोत्री सुपेला में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से होर्डिंग उतारने के दौरान युवक गिर गया। तीन मंजिला भवन की छत से गिरने से युवक को गंभी चोट आई और जमीन पर आसपास खून ही खून हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची औश शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल में मरच्यूरी में रखवाया।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण गंगोत्री के स्थित रियलमी शो रूम के तीसरे माले की छत से होर्डिंग उतारने के लिए अनुज नाम का युवक चढ़ा था। होर्डिंग लेकर वह धीरे-धीरे उतर रहा था लेकिन होर्डिंग के भार को वह संभाल नहीं पाया और तीसरे माले से सीधे जमीन पर गिर गया। हादसे में अनुज बुरी तरह घायल हो गया। खून ज्यादा बहने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दुकान संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने मृतक अनुज विश्वकर्मा (38) मजदूरी करता था। खैरगढ़ से भिलाई वह अपनी पत्नी के साथ आया था और जुनवानी में किराए के मकान में रह रहा था। मंगलवार को अनुज रियलमी शोरूम के तीसरे माले की सफाई कर रहा था। इस दौरान एक पुराने होर्डिंग बोर्ड को उतार रहा था। दुकान मालिक ने इसके लिए एक रस्सी उपलब्ध कराई लेकिन सुरक्षा उपकरण नहीं दिए। जब वह होर्डिंग बोर्ड उतार रहा था तो भार सह नहीं सका और होर्डिंग के साथ नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
