भिलाई. भिलाई-चरोदा नगर निगम के ढाई हजार परिवारों को सालों बाद मालिकाना हक मिलने जा रहा है। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के समय से जिन्होंने आवास और दुकान के भूखण्ड लीज पर ले रखा है, उसे अब फ्री होल्ड करवाए जा सकेंगे। इसके बाद उनको मालिकाना हक हासिल हो जाएगा। फिर लोग इस भूखंड को दूसरे को आसानी से बेच भी सकते हैं। शासन की फ्री होल्ड योजना के तहत लोगों को यह बड़ी राहत मिलने जा रही है। महापौर ने कहा इस योजना का लाभ लेकर लोग लीज के भूखंड के मालिक बन जाएंगे।
इन क्षेत्र के रहने वाले लोगों को मिलेगा लाभ
भिलाई तीन-चरोदा निगम के तहत फ्रीहोल्ड का लाभ वसुंधरा नगर, उत्तर व दक्षिण में रहने वाले करीब 700 परिवारों को, भिलाई-तीन-चरोदा स्थित चार विश्व बैंक कालोनी के करीब 1700 परिवारों को, मानसरोवर कालोनी में रहने वाले करीब 350 परिवारों को, निहारिका परिसर के 200, मिनी स्टेडियम व अस्पताल के करीब के 32 व 18 दुकानदारों को इसका लाभ मिलेगा। महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि इस योजना का लाभ आम लोगों को आसानी से मिले, इसके लिए शिविर लगाया जाएगा। इससे संबंधित सारी जानकारी को फ्लैक्स के माध्यम से निगम परिसर में चस्पा किया जाएगा। जिससे लोग आसानी से समझ सकें।