धमतरी। जिले के नगरी थाने में युवती ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ फोन पर अश्लील बातें करने का मामला दर्ज कराया। युवती की शिकायत पर नगरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 509 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की तो वह मगरलोड फॉरेस्ट एरिया में तैनात गार्ड निकला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर अननोन नंबर से फोन आया। फोन करने वाला अश्लील बातें करने लगा। एक दो बार नहीं बल्कि अज्ञात शख्स ने चार बार कॉल कर गंदी-गंदी बातें की। युवती ने इस मामले में 29 अक्टूबर को नगरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया गया। जिस नंबर से फोन आता था उसकी लोकेशन सर्च कर आरोपी का पता लगाया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मोबाइल धारक को मगरलोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पारसनाथ श्रीमाली फॉरेस्ट विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।