श्रीकंचनपथ डेस्क। इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्डकप के बाद टी-20 वर्ल्डकप में भी बेन स्ट्रोक ने फाइनल जिताऊ पारी खेली। बेन स्ट्रोक की शानदार पारी के दम पर इग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की है। किस्मत से सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तान के लिए फाइनल बुरा सपना साबित हुआ।
इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। एक समय इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी तब बेन स्टोक्स ने संयम बरतते हुए क्रीज पर पैर जमाए और अंत में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। सैम करन ने फाइनल मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं पूरे टूर्नामेंट उन्होंने सुपर-12 स्टेड में 6 मैच में 13 विकेट लिए।
पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी। फाइनल जैसे बड़े मैच में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 137 ही रन बना पाई। एक बार फिर से पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने खराब बल्लेबाजी की। कप्तान बाबर आजम 32 और शान मसूद 38 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। पाकिस्तान के बॉलर्स ने शानदा बॉलिंग की लेकिन छोटे लक्ष्य को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले, जबकि शाहीन आफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम को 1-1 विकेट मिला।