दुर्ग। राज्य सरकार ने एक बार फिर से सिटी बस सेवा शुरू कर दी है। राजधानी में सिटी बस सेवा शुरू होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट से लेकर दुर्ग तक ऐसी बसों का संचालन किया जा रहा है। रविवार को दुर्ग बस स्टेंड पर एसी सिटी बस के पहुंचते ही यहां के पब्लिक बस सर्विस प्रोवाडर सड़क पर उतरे। बस ऑपरेटरों ने सिटी बस के बस स्टैंड पहुंचने का विरोध करने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को दल बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़़ा। दुर्ग सीएसपी सहित कोतवाली थाने सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बता दें दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट के लिए एसी सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सिटी बस के रूट को लेकर दुर्ग के बस ऑपरेटरों ने शनिवार को दुर्ग सीएसपी से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। बस ऑपरेटरों का कहना था दुर्ग से रायपुर जा रही सिटी बस का रूट ऐसा होना चाहिए जिससे निजी बस ऑपरेटरों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

बस स्टैंड से सवारी भरने का विरोध
निजी बस ऑपरेटर प्रकार देशलहरा ने बताया कि सिटी बस का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन इसका रूट निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर सिटी बस को सवारी भरने की क्या जरूरत है। रायपुर से दुर्ग पहुंचे लेकिन दुर्ग बस स्टैंड पर सिटी बस का स्टॉपेज नहीं है। पहले सिटी बस दुर्ग रेलवे स्टेशन से रायपुर एयरपोर्ट जाता था और वैसे ही चले। उन्होंने कहा कि सिटी बस यही बस स्टैंड से सवारी भरेंगे तो पब्लिक सर्विस वाले बस संचालक कहां जाएंगे।
