भिलाई. इंस्टाग्राम पर युवती को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाकर एक युवक ने पहले लड़की से फ्रेंडशिप की। जब लड़की उसकी बातों में आ गई तो उसने युवती का नहाने का वीडियो बना लिया। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पहले पैसे ऐंठेे फिर ब्लैकमेल करके उससे होटल में बलात्कार किया। यह पूरा मामला मिनी इंडिया भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
लगातार कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि कैंप-1 निवासी आरोपी श्रीधर ने इंस्टाग्राम में युवती से दोस्ती की। नहाते समय युवती का वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। Video का भय दिखाकर होटल में उसके साथ बलात्कार किया। फिर 50 हजार की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल किया। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 376, 384, 392 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मनाली घूमने का दिया था ऑफर
खुर्सीपार टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर 2021 में आरोपी कैंप-1 निवासी के श्रीधर (28 वर्ष) ने इंस्ट्राग्राम पर 27 वर्षीय युवती से दोस्ती की। अटूट दोस्ती का झांसा देकर घूमने के लिए मनाली चलने का ऑफर दिया। युवती अपनी मां के साथ मनाली घूमने गई। जहां आरोपी ने नहाते समय उसका वीडियो बना लिया। लौटकर भिलाई आए उसके बाद उसे अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। टीआई ने बताया कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को परेशान करने लगा। पहले उससे 30 हजार रुपए की मांग की। युवती ने उसे दे दिया। युवती को फिर मिलने के लिए बुलाया और उससे 50 हजार रुपए की मांग करने लगा। पैसे देने से मना किया तो मारपीट की। तब युवती शिकायत करने थाना पहुंची।