कवर्धा. दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। यह भयंकर सड़क दुर्घटना शुक्रवार देर रात कवर्धा-राजनांदगांव स्टेट हाईवे की है। रात करीब 12 बजे लोहारा रोड मॉल के ठीक आगे दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली वे अपने बेटों की शव देखकर बिलख उठे। शनिवार को पीएम के बाद तीनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
तेज रफ्तार ने ली तीनों की जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खैरबना कला का रहने वाला पुनीत साहू (22 वर्ष) बाइक से अकेले कवर्धा से लोहारा की ओर जा रहा था। इधर तरुण यादव (23 वर्ष) अपने साथी अजय यादव (24 वर्ष) के साथ एक ही बाइक पर लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। इसी बीच सुमित मॉल के ठीक आगे दोनों तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टकरा गईं। दोनों बाइक की टक्कर होते ही तीनों युवक जमीन पर घिर गए। तीनों इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, दो युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक को पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां कुछ मिनटों के बाद
उसकी भी मौत हो गई।