रायपुर। करोड़ों के लेनदेन में फंसे आईएएस समीर विश्नोई सहित कोयला कारोबार से जुड़े लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी को 12 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। रायपुर सत्र न्यायालय में लगभग तीन घंटे तक सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं दी है और सभी को जेल भेज दिया है।
बता दें छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर समीर विश्नोई के यहां प्रवर्तन निदेशालय-ED ने छापा मारकर 47 लाख रुपए कैश और दो करोड़ रुपए कीमत के गहने बरामद किए थे। उसके बाद विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में समीर को निलंबित भी कर दिया गया था। तब से आईएएस समीर विश्नोई ईडी के सिकंजे में हैं। इधर कोर्ट रूम से बाहर आने के बाद सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि उनके साथ राजनीतिक षड़यंत्र हुआ है और जल्द में कोई बड़ा बम फोड़ेंगे।
23 नवंबर को फिर होगी पेशी
शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आईएएस समीर विश्नोई सहित सभी को 12 दिन की न्यायिक रिमांड दी है। अब इस मामले में 23 नवंबर को फिर से सभी आरोपियों को पेश किया जाएगा। यानी इस मामले में अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी।





