सक्ती. सक्ती जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र में एक 14 साल की मूक-बधिर, मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग लड़की से उसके ही पड़ोसी ने बलात्कार किया है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई। बुधवार को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग 6 महीने की गर्भवती है, जिसका गर्भपात भी नहीं कराया जा सकता है।
लड़की की दिव्यांगता का फायदा उठाता रहा आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी चमरा राम यादव (42 वर्ष) नाबालिग के पड़ोस में रहता था। लड़की मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर है, इसलिए उसकी इस हालत का फायदा उठाकर आरोपी लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा था। इसी बीच वो नाबालिग गर्भवती हो गई, लेकिन डर के कारण उसने अपने घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं दी। नाबालिग अक्सर बीमार रहने लगी तब छोटी बहन ने किसी तरह इशारों इशारों में उससे पूछा तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ।
पड़ोस में रहता है आरोपी
पीडि़त परिवार ने बताया कि घर में अकेली पाकर पड़ोसी उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करता था। पुलिस ने बताया कि मां मजदूरी करके बच्चों का पेट पाल रही है, वहीं आरोपी भी मजदूरी करता है। लड़की को 24 से 26 हफ्ते का गर्भ है। उसकी जांच जिला अस्पताल जांजगीर में कराई गई है। इधर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।