सर्दियां आते ही हम गरम पानी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इससे ठंडे मौसम में आराम मिलता है। कुछ लोग गरम पानी का इस्तेमाल पीने से लेकर मुंह धोने तक हर चीज में करते हैं। इससे उनकी त्वचा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचता है। आइए आज आपको गरम पानी से नहाने और मुंह धोने से त्वचा को होने वाले पांच नुकसानों के बारे में बताते हैं।
गरम पानी से त्वचा जल्दी हो जाती है ड्राई
सर्दियों में ज्यादातर लोगों की त्वचा खुश्क रहती है, लेकिन गरम पानी से मुंह धोने से त्वचा में सामान्य से ज्यादा रुखापन और ड्राईनेस आ जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गरम पानी के इस्तेमाल से त्वचा के नेचुरल ऑयल और प्रोटीन कम हो जाते हैं जो उसे ड्राई होने से बचाते हैं। गरम पानी से मुंह धोने से ज्यादा संवेदनशील त्वचा को स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है।
चेहरे की चमक और बालों के लिए है हानिकारक
चेहरे की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है, इसलिए कभी-कभी गरम पानी से त्वचा के सेल्स डैमेज हो जाते हैं। चेहरे पर ड्राईनेस और रेडनेस की समस्या होने लगती है। इससे आपकी त्वचा की नेचुरल चमक भी खत्म हो जाती है। इसके अलावा गरम पानी से नहाने से बालों को भी नुकसान पहुंचता है। यह आपके स्कैल्प को रुखा बनाता है और बालों की जड़ों को कमजोर करता है। इससे बाल भी ज्यादा झडऩे लगते हैं।
चेहरे पर जल्दी आती हैं झुर्रियां
समय से पहले त्वचा पर झुर्रियां आ जाना किसी को भी पसंद नहीं आता। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो गरम पानी से अपनी त्वचा को बिल्कुल न धोएं। दरअसल, गरम पानी के इस्तेमाल से शरीर में पाया जाने वाला कोलेजन और सीबम कम होने लगता है जिससे त्वचा खराब होना शुरू हो जाती है। अगर शरीर में कोलेजन और सीबम की मात्रा ज्यादा होगी तो एजिंग के निशान देर से आएंगे।
त्वचा पर निशान और जलन का खतरा
ज्यादा गरम पानी से नहाने और मुंह धोने से त्वचा पर कई तरह के निशान आने भी शुरू हो जाते हैं और खुजली होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से त्वचा के रोमछिद्र ज्यादा खुल जाते हैं। गरम पानी से चेहरे पर रेडनेस भी आने लगती है, जिससे जलन (सनबर्न) जैसा लगने लगता है। इससे आपका चेहरा काफी खराब दिखने लगता है, इसलिए सर्दियों में गरम पानी के इस्तेमाल से बचें।
शरीर में आ जाती है सुस्ती
सर्दियों में गरम पानी से नहाने के बाद शरीर को बहुत आराम महसूस होता है, लेकिन इससे आपका ही नुकसान होगा। दरअसल, गरम पानी से नहाने के बाद शरीर सुस्त हो जाता है और गहरी नींद आने लगती है। अगर आप नॉर्मल पानी से नहाएंगे तो थोड़ी देर के लिए शायद आपको ठंड लगे, लेकिन इससे आप पूरा दिन एक्टिव महसूस करेंगे। इसके अलावा ठंडे पानी से रोजाना नहाने से आपकी गरम पानी की आदत भी छूट जाएगी।