राजनांदगांव. राजनांदगांव शहर में मालवाहक चालक की गलती से एक मोपेड सवार की मौत हो गई। वहीं एक युवक इस दुर्घटना में घायल हो गया है। दरअसल शहर के जय मोटर्स के पास सर्विस रोड में खड़े मालवाहक के चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया जिससे पीछे से जा रहे मोपेड सवार चपेट में आकर नीचे गिर गया। घटना में मोपेड सवारों को गंभीर चोटें आने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
सर्विस रोड में खड़ा किया मालवाहक
पुलिस ने बताया कि गौरी नगर निवासी लोकेश यादव पिता धनेश उम्र 20 साल अपने दोस्त उदय विश्वकर्मा पिता गंगाधर उम्र 17 साल निवासी गौरी नगर के साथ मोपेड में सवार होकर सर्विस रोड से रामदरबार की ओर जा रहे थे। इस दौरान जय मोटर्स के पास मालवाहक क्रमांक सीजी 08जेड 8979 के चालक द्वारा बिना कोई संकेत के सर्विस रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ी कर रखा था। चालक द्वारा मालवाहक के दरवाजे को लापरवाही पूर्वक से खोल दिया। दरवाजा के चपेट में आने से मोपेड सवार दोनों युवक नीचे गिर गए और दोनों को गंभीर चोटें आई थी। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान लोकेश यादव की मौत हो गई। वहीं उदय विश्वकर्मा का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।