जांजगीर-चांपा। जिले में शराब पीने देशी ठेके पर पहुंचे शख्स के होश उड़ गए जब उसने प्लेन की सीसी में सांप देखा। सांप देखते ही शख्स के होश उड़ गए। इसके बाद युवक दुकानदार के पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई। शराब दुकान का सैल्समैन भी सीसी को देखकर घबरा गया। आनन फानन में इसकी जानकारी आबकारी विभाग तक पहुंच गई। आबकारी विभाग ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनसरी निवासी वीरेंद्र दास अपने दोस्त के साथ पामगढ़ के देशी शराब दुकान पहुंचा। यहां पर उसने प्लेन देशी दारू खरीदी। भीड़-भाड़ में वह नहीं देख पाया। इसके बाद जैसे की शराब पीने के लिए उसने सीसी खोली तो देखा कि उसमें सांप तैर रहा है। अपने दोस्त को दिखाने के बाद वह तत्काल दुकानदार के पास पहुंचा और सीसी दिखाई। मौके पर कई लोगों ने सेल्समेन को घेर लिया। जांच में पता चला कि सीसी में जो सांप था वह करैत है।
सीसी में मरा हुआ करैत पड़ा था और इसे ऐसे ही पैक कर दिया गया। सीसी पर 14 अक्टूबर 2022 की सील लगी थी और जंजगिरी के वेयर हाउस में पैक हुई थी। सांप सीसी के अंदर कैसे पहुंचा यह कोई नहीं बता रहा है। यहां खास बात यह है कि शराब की सीसी में सांप निकलने के बाद भी सेल्समेन ने उसे वापस नहीं लिया और न ही पैसे लौटाए।