श्रीकंचनपथ, डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज है और हर कोइ् इसमें लगा हुआ है। बच्चे से लेकर बड़े तक इंस्टाग्राम, फेसबुक व यूट्यूब पर सक्रिय हैं। शॉर्ट्स व रील बनाने का शौक युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। हम यहां बताने जा रहे हैं इंस्टा पर रील बनाने की शौकीन एक महिला के बारे में जिसे इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल महिला रील बनाने में इतनी मशगूल रहती थी कि उसके पति को यह रास नहीं है।
फिर क्या नाराज पति महिला की हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली घटना तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार तिरपुर जिले के डिंडुगल का रहने वाला अमृतलिंगम तेन्नमपलयम (38) सब्जी मंडी में दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसकी पत्नी चित्रा एक कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी। दंपती शहर के सेलम नगर में किराए के मकान में रहते थे।
बताया जाता है कि चित्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर शेयर करने की आदत थी। चित्रा की इस आदत से अमृतलिंगम काफी नाराज रहता था और आए दिन इनमें बीच विवाद भी होता था। इंस्टा पर चित्रा के फालोवर्स की तादात भी अच्छी खासी बढ़ गई थी। इसके बाद चित्रा ने एक्टिंग करने का फैसला किया और चेन्नई चली गई। इसके बाद महिला पिछले हफ्ते ही अपनी बेटी की शादी के लिए लौटी थी। इसके बाद महिला चेन्नई जाने के लिए तैयार थी लेकिन उसका पति अमृतलिंगम उसे छोड़ना नहीं चाहता था।
इस दौरान चित्रा ने अपनी फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा बताई तो दोनों के बीच बहस छिड़ गई थी। बहस विवाद में बदल गया और गुस्से में अमृतलिंगम ने अपने शॉल का इस्तेमाल कर चित्रा का गला घोंट दिया। जैसे ही वह बेहोश हो गई तो घबराया पति घर से भाग निकला और फिर उसने अपनी बेटी को कॉल पर इस मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।