जांजगीर-चांपा. अवैध शराब पकडऩे गए पुलिस टीम पर हमला करने वारे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पामगढ़ थाना प्रभारी और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी, डंडे से पिटाई के चलते थाना प्रभारी और एएसआई को गंभीर चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तीन नवंबर को पामगढ़ थाना प्रभारी ओपी कुर्रे अपनी टीम लेकर अवैध शराब और वारंट तामिली के विशेष अभियान के तहत सेमरिया के सबरिया डेरा गए थे।

पुलिस टीम पर किया हमला
सबरिया डेरा के पास पहले से 13-14 लोग अपने हाथों में लाठी-डंडा, रॉड लेकर खड़े थे। आरोपियों थाना प्रभारी ओपी कुर्रे, सउनि शिव चन्द्रा और उपस्थित पुलिस के अन्य स्टाफ के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में थाना प्रभारी और एएसआई घायल हो गए। पुलिस टीम पर हमला करके सभी आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपियों को सेमरिया के केसला डेम के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी के नेतृत्व में किया गया टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक लीलाशंकर कश्यप भी शामिल थे।आरोपी चन्दन गोड़, जितेंद्र गोड़, सूरज गोंड़ एवं सुंदर सबरिया फरार थे। उन्हें गांव के ही केशला डेम किनारे सड़क के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक विवेक पांडेय, लखेश केंवट, उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, बलवीर सिंह, आरक्षक राजा रात्रे, वीरेंद्र टंडन, अनुज खरे, अर्जुन यादव एवं महेंद्र राज का योगदान रहा।
