बिलासपुर। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार सवार व्यापारी डूबने लगा तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों ने नहर में कूदकर व्यापारी की जान बचाई। यहीं नहीं स्थानीय लोगों की मदद से कार को भी ट्रेक्टर की सहायता से बाहर निकाला गया। कार सवार व्यापारी जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में रहने वाले अमित मिश्रा हैं जो किसी काम से बिलासपुर पहुंचे थे। काम निपटने के बाद वे वापस जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी अमित मिश्रा बिलासपुर दोपहर में अपनी कार से बलौदा लौट रहे थे। घटना दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की है। बिलासपुर से निकलने के बाद रास्ते में हिंडाडीह गांव के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और पुल से नीच नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर कार गिरी चार से पांच फीट तक पानी था। व्यापारी कार के साथ डूब रहा था। इस दौरान कार के पीछे चल रहे बाइक सवार युवकों ने उनकी मदद की।
बाइक सवार युवकों ने अपनी बाइक रोकी और नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद कार के साथ डूब से व्यवसायी अमित मिश्रा को बाहर निकाला। इसके बाद कार को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया। इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाले युवकों की जमकर सराहना कर रहे हैं।