कोरबा. एक शराबी मां ने अपनी ही बेटी के भविष्य को दाव पर लगा दिया। नशे में धुत होकर मां सड़क किनारे रात में सो गई, बच्ची मां के पास ही बैठी रही। जब नींद टूटी तो बच्ची गायब थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो दो लोग बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए दिखे। इसके बाद महिला के होश उड़ गए। उसने पति के साथ अपनी बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। वो तो गनीमत रही कि पुलिस ने चंद घंटों में ही मासूम को सकुशल ढूंढ निकाला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
यह कलयुगी घटना कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह लगभग छह बजे सूचना मिली कि शराबी महिला निहारिका ए टू जेड महासेल के पास एक सो गई थी। सुबह उठी तो उसकी चार साल की बच्ची उसके पास नहीं थी। अपहरण या अनहोनी की आशंका के मध्य नजर पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल का दौरा किया। लोगों से पूछताछ की। निहारिका मेनरोड पर स्थित सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच शुरू हुई। पुलिस को एक फुटेज मिला। इसमें एक महिला और एक पुरुष बच्ची को उठाकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए।
पुलिस को बताया महिला के हैं रिश्तेदार
पुलिस ने सीसीटीवी से फुटेज को निकालकर जांच को आगे बढ़ाया। आसपास की क्षेत्रों में संदिग्धों की तस्वीर को साझा किया गया। करीब चार घंटे की कोशिश के बाद बच्ची को पुलिस ने आरामशीन इलाके एक मकान से सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ करने पर पता चला है कि जो महिला पुरुष बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए थे, वे शराबी महिला के रिश्तेदार हैं।
मोबाइल पर कार्टून देख रही थी मासूम
दोनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची की मां शराब पीकर ऐ टू जेड सेल के करीब नींद से सोई हुई थी। बच्ची मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। बच्ची को देखकर उनकी नजर पड़ी और बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गए। रिश्तेदारों ने पुलिस को यह भी बताया कि बच्ची के पिता का नंबर उनके पास नहीं था। इस कारण उन्होंने कॉल नहीं किया। रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित उसके पिता को सौंप दिया है।