भिलाई। बेटिकट यात्री ने ट्रेन में टिकट मांगने पर टीटीई की पिटाई कर दी। घटना बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस की है। ट्रेन के बिलासपुर से रवाना होने के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के निकलने के बाद TTE हिमांशु कुमार टिकट की जांच कर रहे थे। इस दौरान एस-5 बोगी में बैठे एक शख्स ने टिकट नहीं दिखाया और विवाद करने लगा। यही नहीं शख्स ने टीटीई से मारपीट भी की। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने जीआरपी से इसकी शिकायत की। जीआरपी ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई तीन जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार बोरझा ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। बिलासपुर बिकानेर एक्सप्रेस की एस-7 बोगी में TTE हिमांशु कुमार टिकट जांच रहे थे। पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास बिकानेर जा रहे युवक जगजीत सिंह से टिकट मांगा तो उसने नहीं दिया। बिना टिकट यात्रा करने पर टीटीई ने फाइन देने कहा तो युवक विवाद करने लगा। यही नहीं युवक ने टीटीई की पिटाई भी कर दी।
दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले की टीटीई हिमांशु कुमार ने जीआरपी कंट्रोल को अपने साथ मारपीट की सूचना दे दी थी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी दुर्ग स्टेशन पर पहले से तैनात थी। जैसे ही ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची जीआरपी जवान बोगी में दाखिल हुए और जगजीत सिंह हो हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीटीई ने जीआरपी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
