भिलाई। शहर में बढ़ते अपराधों पर कंट्रोल करने दुर्ग पुलिस एक्शन में हैं। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चखना सेंटरों पर कार्रवाई की है। इस दौरान दुर्ग भिलाई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से ज्यादा चखना सेंटरों पर दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी अभिषेक पल्लव खुद एक टीम लेकर चखना सेंटरों पर दबिश दी। एसपी पल्लव जामुल में चल रहे चखना सेंटर पहुंचे और उसे बंद कराया।
डा अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक ज़िला दुर्ग के निर्देशन में दुर्ग में लगातार अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में ज़िले के सभी अधिकारियों को ज़िले में अवेध रूप से संचालित आहता सेंटर पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था l शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग संजय ध्रुव तथा ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू के निर्देशन में टीम गठित कर आहता सेंटरो पर कार्यवाही किया गया l
छावनी अनुभाग में Csp छावनी प्रभात कुमार के नेतृत्व में जामुल आहता सेंटर पर दबिश दी गई जहां पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव भी उपस्थित रहे l जामुल आहता सेंटर संचालित करने वाले को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है वहां अत्यधिक संख्या में सार्वजनिक संख्या में शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति मिले जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। दुर्ग अनुभाग में Csp दुर्ग वैभव बैंकर, भिलाई नगर अनुभाग में निखिल रखेजा, पाटन अनुभाग में sdop देवांश राठौर व धमधा अनुभाग में DSP संजय पुण्डीर के नेतृत्व में 105 चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान दुर्ग 18, उतई 17, नंदिनी 15, पद्मनाभपुर 14, जामूल 09, भिलाई नगर 07, जामगांव 06, अंडा 05, ज़ेवरा सिरसा 05, धमधा 03, रानीतराई 02, नेवई 03 व पुलगांव 01 पर कार्रवाई हुई।