कोरबा। यहां के एक आंगनबाड़ी केन्द्र में पांच साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। पांच साल का बच्चा अपने दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर को आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचा था जहां वह बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर बच्चे के माता पिता मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे के परिजन यह सोचकर परेशान हैं कि स्वस्थ्य बच्चे की अचाकन कैसे मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया है। मामला कोरबा के करतला पुलिस थाने का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के सलियाभाटा आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को 5 साल के बच्चे भावेश दिवाकर की संदिग्ध मौत हो गई। सलियाभाटा निवासी जितेंद्र दिवाकर का बेटा भावेश शनिवार दोपहर को आंगनबाड़ी केंद्र गया था। आंगनबाड़ी केन्द्र से जितेन्द्र दिवाकर को सूचना मिली कि उसका बेटा अचानक बेहोश हो गया। बेटे के बेहोश होने की खबर सुनकर वे तुरंत आंगनबाड़ी पहुंचे। यहां से बच्चे को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पहेली बनी बच्चे की मौत
पूरी तरह से स्वस्थ्य बच्चे की मौत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बच्चे के पिता का कहना है कि उसका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ्य था तो कैसे अचानक उसकी मौत हो गई। इधर आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका का भी कहना है कि आंगनबाड़ी में अचानक बच्चा बेहोश हो गया था। इस पूरे मामले में बच्चे के पिता ने जांच की मांग की है। इधर पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है।