रायपुर। राजधानी में मामूली बात पर दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी। मुफ्त में सिगरेट देने से मना किया तो दुकानदार की गला घोंटकर हत्या करने के बाद कुएं में लाश फेंक दी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना माना थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली चना मुर्रा दुकान चलाने वाले बीरेन्द्र बर्मन देर शाम तक घर पर नहीं लौटे। दुकानदार के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। दूसरे दिन 4 नवंबर को बनरसी गांव के एक कुएं में बीरेंद्र बर्मन की लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बनरसी गांव निवासी रूपेश यादव 3 नवंबर को बिरेन्द्र बर्मन की दुकान में देखा गया था। शक के आधार पर रूपेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके उसने बताया कि वह और उसका दोस्त कोमल यादव बीरेंद्र की दुकान पर मुर्रा खरीदने गए थे। इस दौरान कोमल यादव ने बीरेन्द्र बर्मन से सिगरेट मांगी। सिगरेट देने के बाद जब बीरेन्द्र बर्मन ने पैसे मांगे तो कोमल ने कह दिया कि बाद में दे देगा। बीरेन्द्र ने मुफ्त में सिगरेट देने से मना किया तो विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ने बीरेन्द्र को बुरी तरह से पीटा और रूपेश यादव ने अपने पास रखे गमछे से उसका गला घोंट दिया। लाश को कुएं में फेंक दिया। रूपेश यादव के बयान के बाद पुलिस ने कोमल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।