भिलाई। अंचल की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर की ग्यारहवी कक्षा की दो बालिका ट्विंकल शर्मा तथा शैलू दलाई का चयन भारत को जानो राष्ट्रीय प्रतियोगिता उज्जैन में हुआ है यह प्रतियोगिता 13 नवंबर को होगा। बालिकाएं भारत को जानो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम उसके उपरांत कोरबा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीपीएस रायपुर, ड्रिमलैंड बिलासपुर, सरस्वती कोरबा, तथा बालको जैसे बड़े हायर सेकेंड्री स्कूलों को हराकर प्रथम स्थान में जगह बनाई है, जिसके फलस्वरूप इस प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर में उज्जैन में चयन हुआ है ।
वैशाली नगर की दो बालिकाओं का भारत को जानो राष्ट्रीय प्रतियोगिता उज्जैन में हुआ चयन
By
Sonu Sahu

You Might Also Like
Sonu Sahu
Advertisement