कोरबा। CG के पूर्व गृहंमत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के बेटे व जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने बीती रात जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में सड़क पर लेटकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। उनकी इन हरकतों को देखने यहां भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई। लोग यह देखकर कर अचंभित दिख रहे थे कि आखिर इतने बड़े नेता का बेटा इस प्रकार सड़क पर लेट का हंगामा कर रहा है। इस दौरान संदीप कंवर बार बार मुझे मारो-मुझे मारो चिल्ला रहा था।
यह पूरा मामला शुक्रवार रात को बस स्टैंड के पास का है। संदीप कंवर बीच सड़क पर बस के सामने लेट गए और हंगामा करने लगा। बस चालक को बुलाने के साथ ही पूर्व गृहमंत्री का बेटा लोगों को गालियां दे रहा था। मौके पर मौजूद लोग बार बार उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह नहीं मान रहा था। इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप कंवर को मनाना शुरू किया। पुलिस की मौजूदगी में भी यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद संदीप कंवर को शांत कराया। इस दौरान कई लोगों ने इनका वीडियो बना लिया जो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।