भिलाई। नगर निगम भिलाई द्वारा कंडम वाहनों को सड़क किनारे से हटाने दो दिन बाद बड़ा अभियान चलाया जाएगा। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने शुक्रवार को अफसरों की बैठक में कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सोमवार से एक संयुक्त अभियान चलाना है जिसके तहत नेशनल हाइवे के किनारे रखे गए सभी कंडम वाहनों को जब्त किया जाएगा। खासकर ऐसे दुकानदार जो अपने दुकान के कंडम वाहनों को सड़क पर बेतरतीब खड़ी कर यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाते हैं उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान आयुक्त रोहित व्यास ने कहा है कि सोमवार से कंडम व कबाड़ वाहनों को हटाने निगम एवं यातायात पुलिस अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे सड़क के किनारे से इस अभियान की शुरुवात होगी तथा बेतरतीब लंबे समय से पड़े वाहनों को हटाने के लिए यह बड़ा अभियान होगा। वाहनों को हटाने के लिए नोटिस के साथ ही सूचना भी दी गई है ताकि वाहन मालिक या बेतरतीब वाहन रखने वाले स्वयं से अपने वाहनों को हटा ले, परंतु फिर भी सोमवार से पूर्व जो अपनी वाहनों को नहीं हटाएंगे। उनके वाहनों को संयुक्त अभियान के दौरान हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
निगम आयुक्त ने बताया कि बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सौंदर्यीकरण का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। आयुक्त ने बैठक में आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए भी इसी तरह से अभियान चलाने के निर्देश दिए है, हालाकि भिलाई निगम प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकड़ने का काम कर रहा है, परंतु अब आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान और तेजी से होगा। इस दौरान सड़कों की मरम्मत व संधारण की भी आयुक्त ने गहन समीक्षा की और प्रगतिरत तथा कार्ययोजना के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी ली।