कांगड़ा (एजेंसी)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत की नींव रख दी। हिमाचल पहुंचे सीएम ने यहां के नगरोटा स्थित गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में हुंकार भरी। उन्होंने लोगों ने कहा कि अब सरकार को पलटने का समय आ गया है। रोटी का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि रोटी को बार बार पलटना पड़ता है औ नहीं पलटने से वह जल जाता है।
बता दें हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश चार दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां के नगरोटा के गांधी मैदान में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरा और छत्तीसगढ़ फार्मूले की तरह ही चुनावी रणनीति पर काम कर रहे हैं। आज की रैली में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न तो पेंशन देना चाहती है और न ही नौकरी देना चाहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस आएगी तो पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। छत्तीसगढ़ में हमने लागू किया है और यहां भी पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
रैली के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों व जवानों का मुद्दे पर ही बात की। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी और 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया और उसे हमने छत्तीसगढ़ में पूरा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की जयाराम ठाकुर की सरकार को पलटने का अब समय आ गया है।