रायपुर. छत्तीसगढ़ में ट्रेन कैंसिल की समस्या का समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 39 टे्रनों को फिर कैंसिल कर दिया गया है। हावड़ा-मुंबई रूट की 15 और कटनी-भोपाल रूट की 24 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 39 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। डबलिंग वर्क के कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। ये गाडिय़ां 5 से 17 नवंबर तक नहीं चलेंगी। ट्रेन रद्द होने के कारण रेल से सफर करने वाले यात्रियों को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों को किया रद्द
1. दिनांक 07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
5 एवं 7 नवंबर को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 एवं 8 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 से 9 नवंबर को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
7 से 9 नवंबर को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
7 से 9 नवंबर को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
7 से 9 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
6 से 9 नवंबर को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 से 10 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 से 9 नवंबर को तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 से 9 नवंबर को तिरोडी से छूटने वाली 08281इतवारी-तिरोडी पैसेंजर रद्द रहेगी।
7 एवं 9 नवंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
9 से 17 नवंबर बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 से 19 नवंबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 एवं 15 नवंबर तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 एवं 16 नवंबर तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 नवंबर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 नवंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 नवंबर को अंबिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी।
14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 नवंबर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 नवंबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 नवंबर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 नवंबर दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14 नवंबर अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 नवंबर बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 नवंबर पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 एवं 17 नवंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 एवं 19 नवंबर को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 नवंबर को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 नवंबर को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 नवंबर को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11, 12 एवं 15 नवंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम – अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12, 13 एवं 16 नवंबर को अमृतसर से चलने वाली 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।