भिलाई. दुर्ग जिले में पुलिस अब एक अनोखी पहल करने जा रही है। अब थाने पहुंचा फरियादी अपनी बात सीधे डिजिटल प्लेटफार्म Feedback पर कह पाएगा। पुलिस लोगों को अपना अनुभव साझा करने के लिए Feedback के जरिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी। यह पहल भिलाईनगर सब डिवीजन के अंदर आने वाले थानों में की गई है। एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा और सीसीटीएनएस टीम द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म Feedback के द्वारा प्रार्थी अपनी बात साझा कर सकता है। यह पहल पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की ओर एक नया कदम है।
फेसबुक पर सीधे कह सकेंगे अपनी बात
इस योजना के अंतर्गत सभी थानो के प्रवेश द्वार QR code लगाया गया है। इसे अपने मोबाइल मे स्कैन (क्यूआर) कर शिकायतकर्ता या आम जनता अपना फीडबैक दे सकते हैं। अपने ही मोबाइल पर QR code scanner application install कर feedback link पर पहुंचा जा सकता है। इस linkद्वारा थाने से संबंधित कोई शिकायत या पुलिस के कार्य को सुधारने हेतु कोई सुझाव जनता द्वारा दिया जा सकता है। स्मार्ट पुलिसिंग की ओर टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जनता के साथ संबंध बढ़ाने की दिशा में दुर्ग पुलिस का यह अनोखा कदम है। इस योजना के तहत फरियादी और अनुभव साझा करने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। अनुभवों के आधार पर व्यवस्था में सुधार भी किया जाएगा। थाने आने वाला कोई भी शख्स बिना झिझके पुलिस के बारे में अपनी राय रख सकेगा।