बेमेतरा. अपने पति के दुव्र्यवहार और बेरूखी से तंग आकर एक मां ने अपनी ही चार महीने की बच्ची को जिंदा कुएं में फेक कर उसकी हत्या कर दी। कुएं में गिरते ही मासूम की मौत हो गई। जब घर वालों को मासूम का शव मिला तो मां ने उन्हें भूत की झूठी कहानी सुना दी। कहने लगी कि बच्ची लापता हो गई थी उसके भूत उठाकर ले गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिलदहला देने वाली यह घटना बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा की है।

अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस
यह पूरी वारदात 22 अक्टूबर की रात की है। अगले दिन 23 अक्टूबर की सुबह घोघरा गांव में कुएं में तैरती हुई राही यादव नाम की बच्ची की लाश मिली थी। शव मिलने के बाद परिजन बच्ची का अंतिम संस्कार करने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था।
पति के व्यवहार से थी दु:खी
पुलिस को पहले से ही बच्ची की मां बबीता यादव(25) की बातों पर शक था। इसलिए पुलिस ने फिर से बबीता से पूछताछ की। तब बबीता ने अपना गुनाह कबूल किया और जो बताया वो दिल दहला देने वाला है। बबीता ने बताया कि मैंने ही अपनी बच्ची को जिंदा कुएं में फेंक दिया। मैंने इसलिए ऐसा किया क्योंकि मैं अपने पति चंद्रप्रकाश यादव(28) के व्यवहार से तंग आ गई थी। बबीता ने बताया कि बचपन से मैं अपने बड़े पिता के यहां रही। इसलिए मेरा पति मुझे मेरे बड़े पिता से जमीन मांगने के लिए कहता था। मगर मैंने उसे इनकार कर दिया था। इस वजह से वह बार-बार विवाद करता था। बच्ची को जन्म के बाद से देखता तक नहीं था।
