श्रीकंचनपथ, डेस्क। गुजरात के मोरबी हादसे में पुलिस एक्शन में आ गई है। हादसे में 141 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया था और लंबी पूछताछ के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पांच को अभी भी हिरासत में रखा गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारियां अभी और भी बढ़ सकती है।
बता दें रविवार शाम को गुजरात के मोरबी में केबल तार पुल के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में गिर गए। यह ब्रिज 7 महीने तक चले रिनोवेशन के बाद दिवाली के अगले दिन लोगों के लिए खोला गया था। इसके बाद पुल पर सेल्फी लेने व फोटो खिंचाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इस हादसे में 141 लोग की मौत हो गई है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी है।
हादसे के अगले दिन सोमवार को पुलिस ने 9 लोगों से काफी देर तक पूछताछ की, लंबी पूछताछ के बाद इनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, 5 लोग अभी तक हिरासत में हैं। इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस की जांच और पूछताछ दोनों जारी है। पता चला है कि गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या में और इजाफा भी हो सकता है।