भिलाई। कहते हैं आस्था की कोई सीमा नहीं होती। मान्यता है कि हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी देवताओं की पूजा की जाती है। इन देवताओं के प्रति भक्ति करने का सब का अपना अपना तरीका है। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग प्रमुख व IPS अफसर दिपांशु काबरा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भगवान की राम के प्रति भक्ति की अद्भुत तस्वीर है। वीडियो शेयर होने के बाद लोग इस पर शानदार कमेंट्स भी दे रहे हैं।
दरअसल यह वीडियो डॉ शिवानी मंदा का है जिन्होंने 11 लाख से भी अधिक बार भगवान श्रीराम का नाम लिखकर खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। डॉ शिवानी मंदा की यह प्रतिभा कमाल की है। इस वीडियो में डॉ शिवानी मंदा ने अपनी चित्रकारी की प्रतिभा भगवान श्री राम के प्रति अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। श्री राम नाम के अक्षर के बनी भगवान की इस तस्वीर में श्री राम, माता सीता और श्री लक्ष्मण जी नजर आ रहे हैं और उनके चरणों में बैठे प्रणाम करते हुए श्री हनुमान जी हैं।
इस वीडियो को साझा करते हुए IPS दीपांशु काबरा ने लिखा है कि भगवान श्री राम का नाम 11 लाख से ज़्यादा बाऱ हाथ से लिखकर #DrShivaniManda ने यह खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। IPS दीपांशु काबरा द्वारा शेयर की गई इस वीडियों को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा है और इसकी सराहना कर रहे हैं। हर कोई महिला डॉक्टर की प्रतिभाग का कायल हो गया है।