रायपुर। राजधानी में मीडियाकर्मी से मारपीट करने वाले सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाश भाइयों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने मारपीट की वजह भी बताई। जरा सी बात पर दोनों भाईयों ने मीडिया कर्मी की पिटाई की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
यह पूरा मामला बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। गुरुवार 27 अक्टूबर की शाम एक निजी वेबसाइट में पदस्थ मीडियाकर्मी (कैमरामैन) होरीलाल जायसवाल अपने दोस्त को दीपावली की बधाई देने के लिए बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचा था। यहां पर होरी लाल से रिंकू लहरी व गजेन्द्र लहरी ने मारपीट की। दोनों भाइयों ने होरीलाल पर चाकू से भी हमला किया था। होरी लाल का फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर घटना की शिकायत के बाद मुजगहन पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिंकू नाम लेने पर की थी मारपीट
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ में मारपीट की वजह भी सामने आई है। 27 अक्टूबर की रात को होरी लाल अपने दोस्त विमल चंद्राकर और गोलू सिन्हा के साथ काम्पेक्स के सामने बातचीत करते खडा था। उसी समय उसके रिंकू लहरी अपने भाई गजेन्द्र लहरी के साथ वहा पहुंचा। होरीलाल इन दोनों को जानता था इसलिए उसने पूछा कि क्या हाल चाल है रिंकू। इतना सुनते ही रिंकू नाराज हो गया और तू मुझे रिंकू बोलेगा कहकर होरीलाल को गाली देने लगा। इसके बाद दोनों भाइयों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर होरीलाल की पिटाई कर दी।