श्रीकंचनपथ, डेस्क। देशभर में छठ पर्व की धूम है और ऐसे समय में एक नासा द्वारा जारी सूरज की तस्वीर ट्विटर पर छाई हुई है। दरअसल नासा (NASA) ने सूरज की स्माइलिंग (Smiling) तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर के ट्विटर पर वायरल होने के बाद शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। नासा ने ऐसे समय पर यह तस्वीर जारी की है जो कि भारतीयों के लिए खास हो गया है। इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स भी कह रहे हैं कि छठ पर सूर्य देव भी खुश हैं।
NASA ने जो तस्वीर साझा की है उसे इसी सप्ताह सैटेलाइट ने कैप्चर की है। इस तस्वीर में सूरज की आंखों की आकृति के साथ ही मुस्कुराहट भरा चेहरा साफ देखा जा सकता है। सूरज पर इस तरह का पैटर्न नजर आ रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि सूरज मुस्कुरा रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए इसे स्माइलिंग सन (Smiling Sun) यानी मुस्कुराता हुआ सूरज कहा है।
ट्विटर पर जारी की तस्वीर
नासा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को साझा का कैप्शन लिखा है। ट्वीट में कहा कि आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को ‘मुस्कुराते हुए’ देखा। अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखे जाने पर, सूरज पर दिख रहे इन काले धब्बों को कोरोनल होल (Coronal holes) कहा जाता है। यह वे इलाके होते हैं जहां से तेज सौर हवाएं चलकर अंतरिक्ष में जाती हैं। नासा ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की, इसपर लोगों की बहुत शानदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारतीयों को छठ पर्व पर सूरज की ये तस्वीर और भी ज्यादा रोमांचित कर रही है क्योंकि सूर्य देवता प्रसन्न जो दिख रहे हैं।
जानें क्या है सूरज के मुस्कुराने की वजह
नासा ने सूरज के मुस्कुराने की वजह भी बताइ है। वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो इस मुस्कुराहट के पीछे एक चेतावनी छिपी हुई है। सूर्य के कोरोनल होल जिस तरह दिख रहे हैं, इसका मतलब है सूरज से उठा तूफान पृथ्वी से टकरा सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि हंसता हुआ सूरज पृथ्वी की तरफ सौर हवा की एक तिहाई धारा उगल रहा है। सूरज की सतह से द्रव्यमान और ऊर्जा के अलग-अलग तरह के उठने वाले विस्फोटों को सौर तूफान कहते हैं और यह पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित करते हैं।