कवर्धा. जुआ खेल रहे लोगों ने रेड कार्रवाई करने गई पुलिस पार्टी पर ही उल्टा हमला कर दिया। जुआरियों ने एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को ईंट से मारकर घायल कर दिया। जुआरी यही नहीं रूके गुंडागर्दी करते हुए पुलिस वालों पर लात घूसों से वार करने लगे। यह पूरा घटनाक्रम कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम कुसुमघटा का है। पुलिस घायल हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जान से मारने की देने लगे धमकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुसुमघटा के बाजार स्थल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही निरीक्षक रामकिशन मरकाम के साथ रात 9.30 बजे पूरी टीम बाजार स्थल पर पहुंची। जहां पुलिसकर्मी जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकडऩे लगे। इसी दौरान कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस टीम मौके पर जुआरी नरेश चन्द्रवंशी और श्रीराम चन्द्रवंशी पकड़ लिया। कुछ देर बाद दो आरोपी के अन्य साथी आ गए। सभी लोग एक राय होकर पुलिस टीम से गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
ईंट से कर दिया हमला
जुआरी नरेश चन्द्रवंशी ने पास में पड़े ईंट को उठाकर प्रधान आरक्षक रावेन्द्र सेन के सिर में मार दिया। जुआरी श्रीराम चन्द्रवंशी ने हाथ, मुक्का और लात से मारपीट करने लगा। इसी बीच प्रधान आरक्षक के सिर फटने से खून बहने लगा। आरक्षक राजेश बंजारे के सीने में भी चोट आई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, जान से मारने की धमकी देने और चोट पहुंचाने के चलते आरोपी नरेश चंद्रवंशी, श्रीराम चंद्रवंशी व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो सकी है।





