भिलाई। छठ पर्व को देखते रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा त्योहारों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 गाडियों में 1300 से अधिक बर्थ की अतिरिक्त सुविधा दी है। जिसमें एसी थ्री एवं स्लीपर कोच अस्थायी रूप से लगाने की व्यवस्था की गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक दो नहीं बल्कि 18 ट्रेनों में 1300 से अधिक अतिरिक्त बर्थ की सुविधा दी है। इसके कारण यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।
यह है अतिरिक्त कोचों की विस्तृत जानकारी