रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भरूच जिले में आयोजित सभा के दौरान शहरी नक्सलियों पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। सीएम बघेल ने राजधानी में आज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शहरी नक्सलियों के नाम पर भाजपा लोगों को प्रताड़ित करती है। छत्तीसगढ़ में वकील सुधा भारद्वाज के साथ भी भाजपा ने ऐसा की किया था। भाजपा ने उन्हें शहरी नक्सली बताकर जेल में डाल दिया था।
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरूच जिले में हुई एक सभा में कहा था कि शहरी नक्सली अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा। पीएम मोदी के इस बयान के जवाब में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलने वाले राष्ट्र द्रोही हो जाते हैं। भाजपा का यही दृष्टिकोण है।
सीएम बघेल ने केन्द्र सरकार पर पैरामिलिट्री फोर्स का भी दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि पैरामिलट्री फोर्स को आंतरिक सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अब तो सेंट्रल एजेंसी वाले फोर्स को लेकर कहीं भी घुस रहे हैं। खासकर ऐसे राज्यों में सेंट्रल एजेंसी ज्यादा एक्टिव हैं जहां दूसरी पार्टी की सरकार थी।