बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क पर केक काटकर खुशी मनाने वालों पर बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया था। आईजी के एडवाइज का एक्शन रिप्ले भी देखने को मिला। शुक्रवार को बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र में सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले एक युवक को सेलिब्रेशन भारी पड़ गई। तोरवा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 283 के तहत कार्रवई कर दी।
दरअसल युवक बीच सड़क पर अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहा था। तोरवा पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय आयुष यादव शंकर नगर के धान मंडी के पास रोड पर केक काट रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस को देख युवक के दोस्त भाग गए लेकिन बर्थडे बॉय पकड़ में आ गया। इसके बाद पुलिस ने बतौर बर्थडे गिफ्ट युवक को हवालात की सैर कराई। युवक के खिलाफ धारा 283 के तहत कार्रवाई की गई।
आईजी डांगी ने दिया था निर्देश
बता दें बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने एक दिन पहले ही इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए थे। उन्होंने रेंज के सभी एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया में बंदूक, पिस्टल, तलवार और चाकू के साथ केक काटते हुए VIDEO वायरल करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए। ऐसे युवकों को जेल भेजा जाए ताकि इस तरह की गतिविधियां न कर सके। आईजी के निर्देश के बाद बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में पहली कार्रवाई भी हो गई।