श्रीकंचनपथ, डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। 4 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 179 का स्कोर बनाया था, जवाब में नीदरलैंड्स सिर्फ 123 ही रन बना पाई।
टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 53, विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इन धमाकेदार पारियों के दमपर टीम इंडिया ने 179 का स्कोर बनाया। वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो वह शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नज़र आई। नीदरलैंड्स 9 विकेट खोकर 123 रन बना पाई। भारत की तरफ से अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट ही मिले।