भिलाई। छावनी के नगर पुलिस अधीक्षक बने प्रशिक्षु आईपीएस प्रभात कुमार ने जुआरियों व सटोरियों को खुली चेतवानी दी है। उन्होंने छावनी सीएसपी का पदभार संभालने के साथ ही शनिवार को जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जामुल थाना क्षेत्र के उन्होंने शंकरनगर छावनी में 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी जुआ खेल रहे थे और इनके पास से 52 पत्ती ताश के साथ ही कैश भी बरामद किया गया है। साथ ही उन्होंने अपना नंबर पब्लिक करते हुए जुआ व सट्टा न खेलने की हिदायत भी दी।
मिली जानकारी के अनुसार जामुल थाना अंतर्गत शंकर नगर में लंबे समय से बड़े पैमाने पर जुआ सट्टा का खेल चल रहा थ। इसकी सूचना मिलने पर सीएसपी प्रभात कुमार ने अपनी टीम के साथ दबिश दी। रेड के दौरान शंकर नगर पानी टंकी के पास एक मकान में जुए का फड़ लगा हुआ था। 30 से ज्यादा लोग यहां बैठे हुए थे। पुलिस को देखते ही यहां भगदड़ मच गई। सीएसपी प्रभात कुमार कव उनकी टीम ने 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जुआरियों के पास से 28749 रुपए जब्त कर जुआ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9479194846 सार्वजनिक कर कहा कि जहां भी जुआ व सट्टा की जानकारी मिले तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि मैसेज कर लैंडमार्क जरूर बताएं ताकि जगह पहुंचने में आसानी हो। साथ ही उन्होंने जुआरियों व सटोरियों को भी चेतवनी भरे लहजे में कहा कि यह सब बंद कर दें।
