मनेन्द्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिल में नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) का रेप कर दिया। नाबालिग ने हेल्थ सेंटर में युवती को बंधक बनाया और रेप के बाद घटना की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता वहां से निकलकर अपने घर गई और सारी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले पुलिस ने नाबालिग मुख्य आरोपी के सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पाराडोल की निवासी युवती छिपछिपी के उप स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर है। वह रोज अपने घर से पांच किमी दूर काम पर आती है। उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही पूर्व माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत भवन भी है। शुक्रवार से स्कूलों की छुट्टी दे दिए जाने के कारण स्कूल, आंगन बाड़ी बंद थे और पंचायत भवन भी दोपहर को बंद हो गया था।
बताया जा रहा है इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर युवती अकेली रह गई थी, बाकी कर्मचारी ठीकाकरण के लिए गए थे। इस बीच दोपहर बाद 3 बजे नाबालिग सहित तीन लोग हेल्थ सेंटर पहुंचे और युवती को बंधक बना लिया। इसके बाद नाबालिग ने युवती से बलात्कार किया। इस दौरान रामकुमार व ओम प्रकाश नाम के उसके साथी उसका साथ दे रहे थे। यही नही आरोपियों ने यहां के कोटवार के नाती का कैमरा लाया और उससे वीडियो भी बनाया।
घटना के बाद आरोपी युवती को खोल दिया और घटना की किसी को भी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और और परिजनों के साथ झगराखांड थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया गया। घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।