भिलाई। अग्रसेन धाम रायपुर में 11 एवं 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के द्वारा बाल मेला एवं राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 70 से भी अधिक विद्यालय ने भाग लिया। इसमें बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 एवं ईएमएमएस, सेक्टर-9 ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किये जिसमें सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब केटेगरी में पूरे राज्य में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 ने तृतीय स्थान एवं ईएमएमएस, सेक्टर-9 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मोहम्मद अकबर पर्यावरण एवं आवास मंत्री ने इस अवसर पर बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 और ईएमएमएस, सेक्टर-9 को सर्टिफिकेट, मोमेंटो, नगद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 की छात्रा अग्निबाला ने निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान, हिमानी चक्रधारी ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त पूरे राज्य में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 ने ईको क्लब स्टॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ईएमएमएस, सेक्टर-9 की छात्रा इशिता गुप्ता ने भाषण में प्रथम स्थान, निबन्ध लेखन में अलिफा फातिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त ईएमएमएस, सेक्टर-9 ने ईको क्लब स्टाल में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन विभाग) एस वी नंदनवार, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे एवं महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) श्रीमती उमा कटोच ने दोनों स्कूलों की सराहना की एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया। बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 में समस्त ईको क्लब की गतिविधि प्राचार्य श्रीमती रूबी बर्मन रॉय एवं ईएमएमएस, सेक्टर-9 की प्रधान अध्यापिका सुश्री मिठू मजुमदार के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में इस उपलब्धि को प्राप्त किया।
बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 के ईको क्लब प्रभारी विजय कुमार चौबे, श्रीमती श्रीदेवी दुर्गे, सी पी शर्मा, अशोक सिंह एवं ईएमएमएस, सेक्टर-9 के ईको क्लब प्रभारी शर्बानी डे एवं सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।