कोरबा. समीक्षा बैठक में अधिकारी के नहीं पहुंचने से महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने अधिकारी को सीधे सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। दरअसल मामला कोरबा जिले का है। जहां समाज कल्याण विभाग के उप संचालक बेलार मिंज बेक को सस्पेंड करने के निर्देश विभागीय मंत्री ने दिया है। मंत्री की समीक्षा बैठक से बेक नदारद थे। अधीनस्थों को बैठक में मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। योजनाओं की संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर नाराजगी भी जताई गई है।

जिलेवार योजनाओं की समीक्षा की
मंत्रालय में समाज कल्याण विभाग की मंत्री अनिला भेडिय़ा ने जिलेवार योजनाओं की समीक्षा की। सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित पेंशन योजना, डोर-टू-डोर सर्वेक्षण, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण, शासकीय संस्थाओं के विशेष विद्यालयों में प्रवेश, यूडीआईडी कार्ड वितरण, संस्थाओं को अनुदान, भारतमाता वाहिनी गठन की स्थिति सहित राज्य में संचालित वृद्धाश्रम, प्रशामक देख-रेख गृह और नशामुक्ति केन्द्रों की समीक्षा की। मंत्री भेंडिय़ा ने समीक्षा बैठक में कोरबा जिले में योजनाओं की संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने और बैठक में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए विभागीय उप संचालक बेलार मिंज बेक को निलंबित करने के निर्देश दिए।