बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की एक चिट्ठी से हड़कंप मच गया है। यहां की भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से जारी पत्र में भाजपा नेताओं को पार्टी से इस्तीफा देने की हिदायत दी गई है। पत्र के माध्यम से नक्सलियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध किया और बढ़ती महंगाई, जीएसटी व नोटबंदी का जिक्रकर क्षेत्र के भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने की नसीहत दी है। पत्र मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में भैरमगढ़ एरिया कमेटी की तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई आदि से लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसके कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बस्तर क्षेत्र में कई फर्जी मुठभेड़ कराए गए जिसमें निर्दोशों की जान ली गई। कई ग्रामीणों का नक्सली बताकर जेल में डाल दिया गया। भाजपा जल जंगल जमीन को खत्म करने पर तुली हुई है।
नक्सलियों ने अपने पत्र में बस्तर संभाग में जगह-जगह पर पुलिस कैंप खोले जाने की बात भी लिखी है। नकसलियों द्वारा क्षेत्र में फेंके गए पत्र में भैरमगढ़ इलाके के पोंदुम, फुलगट्टा, समेत अन्य गांवों के कुछ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का नाम भी लिखा और इन्हें भाजपा छोड़ने की बात कही है। नक्सलियों ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि भाजपा गांव-गांव घूमकर लोगों को पार्टी से जोड़ रही है। नक्सलियों ने भाजपा से जुड़ने वालों को पार्टी छोड़ने की सख्त हिदायत दी है।