रायपुर. अनुशासन के लिए प्रसिद्ध जवाहर नवोदय विद्यालय में एक सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे जूनियर छात्र के कान का पर्दा फट गया। बेटे की पिटाई से नाराज परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में कर दी है। जिसके बाद आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना माना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की है। सेजबहार निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र है।
ग्राउंड में लगवाई दौड़
पुलिस ने बताया कि तबियत खराब होने की वजह से जूनियर छात्र पीटी में शामिल नहीं हो पाया था। इस बात की जानकारी पीटी में शामिल होने के दौरान सीनियर स्पोट्र्स लीडर को मिली। सूचना देने के बाद भी स्पोट्र्स लीडर ने छात्र को ग्राउंड में दौड़ लगवाई और उसके साथ मारपीट की। स्पोट्र्स लीडर की मारपीट से जूनियर छात्र के कान का पर्दा फट गया। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को नहीं दी।
स्कूल जाने से छात्र ने किया मना
पीडि़त का बेटा दशहरा के अवकाश पर जब घर पहुंचा, तो उसने वापस स्कूल जाने से मना कर दिया। परिजनों ने पूछताछ की तो घटना की जानकारी मिली। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, लेकिन प्रबंधन ने परिजनों की शिकायत पर एक्शन नहीं लिया। स्कूल प्रबंधन ने स्पोट्र्स लीडर पर कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने माना पुलिस में शिकायत की है। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।