भिलाई. एक शादीशुदा प्रेमी को उसकी ही प्रेमिका ने प्लास्टिक के पाइप से तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। प्रेमी की हालत ये हो गई कि उसकी पत्नी ने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाया। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। दरअसल प्रेमी की पत्नी को उसकी ही प्रेमिका ने धमकी दी थी।
प्रेमिका ने दी थी धमकी
प्रेमिका की धमकी के बाद प्रेमी अपनी पत्नी और पुत्री के साथ उसके घर पहुंच गया। बातचीत शुरू होते ही प्रेमिका ने अपने सहेली और उसके पति के साथ मिलकर प्रेमी की जमकर पिटाई शुरू कर दी। पाइप से उसे बेहोश होते तक पीटा। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहले दी गंदी-गंदी गालियां
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि खमरिया निवासी जगदीश भारती (46 वर्ष) ने शिकायत की है कि आरोपी महिला उसका प्रेम प्रसंग रहा है। 5 अक्टूबर को प्रेमिका ने जगदीश की पत्नी को धमकी दी और कहा कि अपने पति को संभालों, नहीं तो उसकी और तुम सभी की पिटाई होगी। यह बात जगदीश को उसकी पत्नी मंजू ने बताया।
6 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे जगदीश अपनी पत्नी और पुत्री के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा। उससे पूछा कि क्यों धमकी दी। यह सुनते ही प्रेमिका नाराज हो गई और प्रेमी जगदीश उसकी पत्नी मंजू और बेटी मुस्कान को गालियां देने लगी। इतने में उसकी सहेली रोहणी, सोनू और सोनू का पति प्लास्टिक की पाइप से तीनों को मारने लगे। जगदीश और उसकी पत्नी और पुत्री की जमकर पिटाई कर दी।