राजनांदगांव. नेशनल हाइवे एनएच 53 में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे। वहीं घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी को बीच सड़क छोड़कर फरार हो गया। हादसा जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में गुुरुवार को हुआ। शुक्रवार को पीएम के बाद तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक परिवार दीवान टोला गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में एक बुजुर्ग मां, जवान बेटा और पांच साल की पोती की मौत हो गई है।
पुलिस ने पहुंचाया था अस्पताल
बागनदी थाना पुलिस ने बताया कि दीवान टोला निवासी शिवनंदन मरकाम (35 वर्ष) अपनी मां चंपा बाई (60 वर्ष) और 5 साल की बेटी तृप्ति को लेकर ग्राम सड़क चिरचारी में बुखार का इलाज कराने के लिए आया हुआ था। जहां लौटते समय सड़क चिरचारी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। जिसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों की सूचना के बाद बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शिवनंदन, उसकी मां और बेटी तीनों की मौत हो गई।