भिलाई. दुर्ग जिले के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भीड़ का हिस्सा बनकर कानून को अपने हाथ में लेने वाले 30 लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है। इन सभी से पुलिस बारी-बारी से माफीनामा लिखवा रही है। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि वायरल वीडियो और साक्ष्यों के आधार पर चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों साधु बस्ती में घूम रहे थे वे एक बच्चे को प्रसाद खिला रहे थे। तभी भीड़ ने बच्चा चोरी के शक पर उन सभी पर हमला कर दिया।
अफवाह से बचने की सलाह
दुर्ग एसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह से बचे। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगी। बता दें कि गुरुवार सुबह भीड़ ने तीन साधुओं को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया था। पुलिस के बीच-बचाव से तीनों की जान बची नहीं तो अनहोनी हो जाती। तीनों साधु राजस्थान के रहने वाले हैं।