रायपुर. त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत दी है। लगातार ब्लॉक और ट्रेन कैंसिल की समस्या से जूझ रहे मुसाफिर अब अगले एक महीने तक आसानी से सफर कर पाएंगे। दरअसल रेलवे ने दीपावली, छठ, काली पूजा को देखते हुए छत्तीसगढ़़ में किसी भी तरह के ब्लॉक लेने से इनकार कर दिया है। प्रमुख त्योहारों को देखते हुए जहां महीनेभर के लिए सभी प्रमुख ट्रेनों में रेलवे अतिरिक्त कोच लगाकर चला रहा है। वहीं ब्लॉक लेने का प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड में नहीं भेजा है। जिससे कि ट्रेनें कैंसिल हों।
प्रभावित था ट्रेनों का परिचालन
रेल अफसरों के अनुसार त्योहार के समय यात्रियों को राहत रहेगी, क्योंकि ब्लॉक की वजह से रद्द सभी ट्रेनें अब चलने लगी है। रायपुर से कटनी और बिलासपुर से झारसुगुड़ा लाइन ब्लाक से 150 से अधिक ट्रेनों का परिचालन सप्ताहभर से अधिक दिनों तक प्रभावित रहा है।
हर ट्रेन में वेटिंग
त्योहारी सीजन में स्लीपर से लेकर एसी कोच फुल चल रहे हैं, जबकि दो दिन पहले ही ब्लॉक से रद्द ट्रेनें पटरी पर लौटी हैं। इनमें नौतनवा, दुर्ग-कानपुर, गरीब रथ और हमसफर ट्रेनें भी शामिल हैं। ऐसे 150 ट्रेनें रेलवे ब्लॉक के कारण 21 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच रद्द रही है, लेकिन जैसे ही रिजर्वेशन सिस्टम इन ट्रेनों के खुला तो सीटें भरने में देर नहीं लगी।