बॉलीवुड के कई कलाकार दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेत्री व मॉडल रूही सिंह हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। कई टीवी सीरीज में नजर आ चुकीं रूही के लिए यह बड़ा मौका है। रूही ने खुद अपनी हॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि वह अनदेखा अवतार में नजर आएंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए रूही अमेरिका जा रही हैं। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के बार में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। टाइम्स टैलेंट के सहयोग से रूही ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए डिसरप्टर स्टूडियोज के साथ डील की है। चैड ग्रिलैक डिसरप्टर स्टूडियोज के संस्थापक हैं। वह जीन सीमन्स: फैमिली ज्वेल्स और क्रिस एंजल: बिलीव जैसे अंतरराष्ट्रीय शोज के लिए काम कर चुके हैं।
चैड रूही के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, रूही आधुनिक भारतीय महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिन्हें अगर वैश्विक मंच दिया जाए, तो वह भारत और दुनिया भर में युवा लड़कियों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित कर सकती हैं। रूही की कहानी, संदेश और आधुनिक भारतीय भावना को दुनिया तक पहुंचाने के लिए हम अमेरिका में रूही और हमारे मीडिया पार्टनर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
रूही भी एक इंटरनैशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने बताया, मैं चैड के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा अवसर था, जिसका इंतजार लंबे समय से था। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जड़े नहीं होने के कारण यहां तक पहुंचने में वर्षों की मेहनत लगी है। मैं भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर सीखने और आगे बढऩे की आशा करती हूं।
रूही पिछले साल ही टीवी सीरीज रनवे लुगाई में नजर आई थीं। वह लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज सीआईडी में भी काम कर चुकी हैं। 2015 में आई मधुर भंडारकर के निर्देशन की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
कई भारतीय कलाकार हॉलीवुड का रुख कर चुके हैं। उर्वशी रौतेला भी नेटफ्लिक्स की फिल्म के साथ हॉलीवुड में अपना पदार्पण कर सकती हैं। तब्बू एक नहीं, बल्कि दो हॉलीवुड फिल्में नेमसेक और लाइफ ऑफ पाई में काम कर चुकी हैं।