भिलाई। CG की पॉलिटिक्स में इन दिनों सड़कों का मुद्दा गरमाया हुआ है। हाल ही में अकलतरा विधानसभा अंतर्गत बलोदा कोरबा मार्ग पर सांसद सरोज पाण्डेय ने खराब सड़कों को दिखाते हुए एंकरिंग की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर छत्तीसगढ़ के तमाम मंत्रियों के कमेंट आए। लेकिन दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के गृह व PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू के एक कमेंट ने बवाल खड़ा कर दिया है। इस कमेंट का असर यह हुआ कि सांसद सरोज पाण्डेय ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर मंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली।
सांसद सरोज पाण्ड़ेय ने 23 सितंबर को अकलतरा विधानसभा अंतर्गत बलोदा कोरबा मार्ग पर रुकी थी। यहां उन्होंने खराब सड़क की दुर्दशा दिखाते हुए एंकरिग की थी। उन्होंने इसका वीडियो जारी किया जिसमे एक रिपोर्टर की तरह सड़क की दुर्दशा दिखाते हुए राज्य सरकार पर हमलावर हुई थी इस वीडियों के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा था कि यह सभी सड़कें भाजपा के शासनकाल में बनी थी। भाजप सरकार ने ही घटिया निर्माण करवाया।
गृहमंत्री ने किया यह कमेंट
इस मामले में प्रदेश के गृह व पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी कमेंट किया था। दो दिन पहले मंत्री साहू ने कहा था कि ‘सरोज पांडेय अपना चार्मिंग फेस दिखाते हुए वीडियो बनाती हैं, हमने कई चिकनी सड़के भी बनाई हैं कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं। पीडब्ल्यूडी मंत्री के इस बयान से बवाल खड़ा हो गया और भाजपा ने इसकी निंदा करनी शुरू कर दी। सोमवार को इस मुद्दे पर सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पहले नवरात्रि की बधाई दी और उसके बाद गृहमंत्री की शिकायत करते हुए उनसे इस्तीफा लेने की मांग की।
तुरंत लेना चाहिए इस्तीफा : सांसद सरोज पाण्डेय
सांसद सरोज पाण्डेय ने अपनी चिट्ठी के माध्यम से कहा कि मातृ शक्ति के आराधना के महापर्व पर आपको एक महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं। उन्होंने लिखा कि आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है। उनसे आपको तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए। यह वीडियो जारी किए जाने के बाद से ही गुट बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुझपर लगातार निजी टिप्पणियों की गयीं।
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का बयान भारतीय नारी और भारतीयता के साथ साथ हर उस बेटी, हर उस महिला का अपमान है जो आज समाज की सभी बेड़ियों को तोड़ कर सफलता के नित नये आयाम स्थापित कर रही है। इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही महिलाओं को प्रदेश के गृहमंत्री जी जैसे लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते, क्यूंकि उनकी नस नस में एक सक्षम और सशक्त नारी के प्रति सिर्फ और सिर्फ नफरत है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्षा और एक बेटी की माँ होने के नाते पत्र में लिखी बातें आपको जरूर तर्कसंगत लगी होंगी। और यदि ऐसा है तो कृपया प्रदेश के गृहमंत्री पर तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनका इस्तीफा लें।