रायपुर। बिलासपुर के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से बिलासपुर-इंदौर के लिए सोमवार से सीधी विमान सेवा शुरू हो गई। सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रायपुर सीएम कार्यालय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। वहीं इंदौर से इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सांसद शंकर लालवानी भी जुड़े। भाषण के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर को लेकर विवाद छिड़ गया। दरअसल इंदौर सांसद ने सीएम बघेल के कार्यालय में लगे पोस्टर में मंत्री की तस्वीर नहीं होने पर तंज कसा तो सीएम बघेल ने भी पलटवार किया।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अपनी बारी आने पर इंदौर सांसद ने इंदौर से बिलासपुर के बीच सीधी विमान सेवा के लिए बधाई दी और इसके बाद उन्होंने तस्वीर को लेकर नसीहत दे दी। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह एक शासकीय कार्यक्रम है और इस इंदौर में कार्यक्रम स्थल पर जो पोस्टर लगा है उसमें हमने मंत्री ज्योतिरादित्स सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर भी लगाई है। सांसद से सीएम बघेल से को नसीहत वाले लहजे में कह दिया कि आपके कार्यालय में जो पोस्टर लगा है उसमें केन्द्रीय मंत्री तस्वीर होनी चाहिए थी।
इसके बाद कार्यक्रम से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जुड़े। उन्होंने अपनी बात रखी। जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने तस्वीर वाली बात पर पलटवार भी किया। उन्होंने सांसद शंकर लालवानी की नसीहत का जवाब देते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री निवास कार्यालय है और यहां हमारी सरकार मंत्री व सचिव बैठे हैं। इंदौर में कार्यक्रम स्थल पर पोस्टर लगा है। रही बात तस्वीर की तो इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। इंदौर के साथ ही बिलासपुर में भी विधायक सांसद बैठे हैं तो तस्वीर को लेकर ऐसी बातें शोभा नहीं देती।