बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर चकरभाटा एयरपोर्ट के माथे पर एक और सितारा जुड़ गया है। सोमवार को चकरभाटा एयरपोर्ट से बिलासपुर-इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस से वर्चुअली इस विमान सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर बिलासपुर सांसद अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।
बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने 41 करोड़ रुपए की लागत से बिलासपुर एयरपोर्ट का विकास 3 CVFR श्रेणी किया है। इसके बाद सरकार ने डीजीसीए से लाइसेंस लिया है। बिलासपुर के चकरभाटा एयरपोर्ट से 1 मार्च 2021 को नियमित विमान सेवा की शुरुआत की गई। 72 सीटर नियमित घरेलू विमान सेवा दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर के लिए किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से बिलासपुर-भोपाल के लिए भी नियमित विमान सेवा शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में सोमवार से इंदौर के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया गया। यह विमान सेवा अलायंस एयरलाइंस द्वारा शुरू किया गया है।
बिलासपुर एयरपोर्ट पर देंगे सारी सुविधाएं – ज्योतिरादित्य सिंधिया
कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ दो राज्य हैं लेकिन कभी यह एक हुआ करते थे। मंध्यप्रदेश के शहरों को छत्तीसगढ़ से सीधे जोड़़ने का अवसर है यह विमान सेवा। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट राज्य शासन के अधीन है और हम इस एयरपोर्ट को सारी सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा शुरू होने के बाद इंदौर शहर 20 शहरों से जुड़ चुका है। उन्होंने बताया कि बीतें 8 वर्षों में 67 नए एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं। केन्द्र सरकार देश के सभी राज्यों में विमानन सेवा व एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम कर रही है।
सीएम बघेल ने दी बधाई
बिलासपुर-इंदौर विमान सेवा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर व छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से विमान सेवा शुरू होने पर सभी को बधाई। बिलासपुर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई व बेंगलुरू के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की पहल की जाएगी। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने चकरभाटा एयरपोर्ट से लगी 1000 एकड़ जमीन को आर्मी को दिया गया है जहां वर्तमान में कोई विकास नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल केन्द्र सरकार से अनुरोध कर कहा कि उक्त जमीन को फ्री किया जाए जिससे कि एयरपोर्ट के विकास के लिए और अधिक जमीन उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बिलासपुर से अन्य बड़े शहरों जैसे मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलोर के लिये भी विमान सेवा प्रारम्भ की जाय। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारम्भ करने और यहां अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब की स्थापना के लिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करते हुए कहा कि रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार तैयार किया जा चुका है।
इसके लिए राज्य शासन द्वारा रायपुर एयरपोर्ट हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 461.20 एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। जिस पर रनवे विस्तार, नवीन टर्मिनल भवन निर्माण, एटीसी टॉवर निर्माण कर इसे अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार तैयार किया जा चुका है। एयरपोर्ट विकास हेतु भूमि की लंबित मांग, एयरपोर्ट परिसर के सुरक्षा सबंधी समस्याओं का राज्य शासन द्वारा समाधान कर लिया गया है। जिससे रायपुर एयरपोर्ट अब अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन हेतु तैयार है।